03 July 2025
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर Prime Day Sale आने वाली है. ये सेल 12 जुलाई से 14 जुलाई तक चलेगी, जिसमें बंपर डिस्काउंट मिलेंगे.
अगर आप iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सेल का फायदा उठा सकते हैं. सेल में iPhone 16 पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है.
कंपनी ने इस फोन को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. हालांकि, सेल से आप 66,500 रुपये में iPhone 16 खरीद पाएंगे.
फिलहाल ये स्मार्टफोन 73000 रुपये में लिस्ट है. इस पर 4000 रुपये का डिस्काउंट चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है.
इस तरह से आप iPhone 16 को फिलहाल 69,000 रुपये में खरीद पाएंगे. हालांकि, प्राइम डे सेल में आप इसे 66,500 रुपये में खरीद सकेंगे.
कई लोगों का सवाल है कि क्या इस वक्त iPhone 16 खरीदना सही रहेगा? ये निर्भर करता है कि आपको फोन की जरूरत कितनी है.
अगर आप सितंबर अक्टूबर तक इंतजार कर सकते हैं, तो iPhone 16 पर आपको बेहतर डील मिल जाएगी. आप इस पर ज्यादा बचत कर पाएंगे.
चूंकि सितंबर में iPhone 17 सीरीज लॉन्च होगी, तो iPhone 16 की कीमत आधिकारिक रूप से कम हो जाएगी. इसके अलावा आपको दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे.
अक्टूबर में बिग बिलियन डेज सेल और ग्रेट इंडियन फेस्टिवल डेज सेल आएंगी. इनमें आपको iPhone 16 पर ज्यादा बेहतर डील मिलेगी.