इतनी महंगी हो सकती है iPhone 16 सीरीज, ट्रैरिफ से बढ़ेंगी कीमतें- रिपोर्ट

08 Apr 2025

iPhone 16 सीरीज की कीमतों में इजाफा हो सकता है. पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान की वजह से कंपनी अपने फोन्स को महंगा कर सकती है. 

बढ़ सकती है कीमतें 

USB एनालिस्ट संदीप गंटोरी की मानें, तो iPhone 16 Pro Max की कीमत अमेरिकी बाजार में 30 फीसदी तक बढ़ सकती है. 

30 फीसदी तक होगा इजाफा 

नए ऐलान में चीन पर भारी टैरिफ लगाया गया है, जिसकी सीधा असर अमेरिका में बिकने वाले iPhones पर पड़ेगा. ऐपल के ज्यादातर फोन्स चीन में मैन्युफैक्चर होते हैं. 

टैरिफ बनेगा वजह 

USB की मानें, तो iPhone 16 Pro Max की कीमतें 350 डॉलर (लगभग 30 हजार रुपये) तक बढ़ सकती हैं. ये फोन 1,550 रुपये की शुरुआती कीमत तक पहुंच सकता है. 

कितनी हो जाएगी कीमत

बता दें कि ये स्मार्टफोन फिलहाल 1199 डॉलर की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. भारत में कंपनी इस फोन को 1,44,900 रुपये की कीमत पर बेचती है. 

फिलहाल क्या है कीमत? 

वहीं iPhone 16 Pro की कीमतों में 120 डॉलर तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इसकी वजह भारत में फोन्स की मैन्युफैक्चरिंग है. 

प्रो मॉडल भी होगा महंगा 

हालांकि, ऐपल ने आधिकारिक रूप से प्राइस हाइक को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. फिलहाल मार्केट में सिर्फ कयास लगाया जा रहा है. 

नहीं है आधिकारिक जानकारी 

वहीं TOI ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि कंपनी फिलहाल अपने फोन्स की कीमतों में इजाफा नहीं करना चाहती है. 

कंपनी ने जमा की इन्वेंट्री 

इसके लिए कंपनी भारत से बहुत सारी इन्वेंट्री को अमेरिका भेजा है, जिसकी वजह से कंपनी कुछ समय के लिए प्राइस हाइक को टाल सकती है.

कुछ वक्त के लिए मिलेगी राहत