13 Aug 2025
Photo: ITG
Apple iPhone 17 लाइनअप सितंबर में लॉन्च हो सकता है. इस लॉन्चिंग से पहले iPhone 16 पर बंपर ऑफर मिल रहे हैं. नोटः ये फोटो सांकेतिक हैं.
Photo: ITG
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Freedom Sale जारी है. इस सेल के दौरान ढेरों ऑफर्स और डील्स मिल रही हैं.
Photo: ITG
आज आपको Flipkart Freedom Sale के दौरान iPhone 16 पर मिलने वाली डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
Photo: ITG
Flipkart Sale के बैनर पर लिस्टेड डील्स के मुताबिक, iPhone 16 को 69,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी लॉन्चिंग कीमत 79,990 रुपये है.
Photo: ITG
iPhone 16 के साथ बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज आदि का फायदा उठाया जा सकता है. इसके बाद इसकी कीमत और कम हो जाएगी.
Photo: ITG
iPhone 16 में 6.1 Inch का डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें Super Retina XDR OLED पैनल मिलता है. इसमें स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield का यूज किया है.
Photo: ITG
iPhone 16 में Apple A18 (3 nm) चिपसेट के साथ आता है. इसमें Apple GPU (5-core graphics) का इस्तेमाल किया है.
Photo: ITG
iPhone 16 में 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है. इसमें वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. इसमें 25W का MagSafe का फास्ट चार्जर दिया है.
Photo: ITG
iPhone 16 में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का सेकेंडरी कैमरा है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Photo: ITG