14 Nov 2024
iPhone 16 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये अच्छा मौका है. इस फोन पर 7 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
इस फोन को आप Amazon से डिस्काउंट और बैंक ऑफर के साथ खरीद सकते हैं. हाल में लॉन्च हुए फोन पर आकर्षक डील मिल रही है.
iPhone 16 को कंपनी ने 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. हालांकि, Amazon पर ये 77,900 रुपये में लिस्ट है.
यानी इस पर 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा कंपनी बैंक ऑफर भी दे रही है, जिसका फायदा उठाया जा सकता है.
SBI क्रेडिट कार्ड और ICICI Bank कार्ड के इस्तेमाल पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. यानी कुल डिस्काउंट 7 हजार रुपये हो जाएगा.
इसके बाद आप इस फोन को 72,900 रुपये में खरीद पाएंगे. ये कीमत iPhone 16 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है.
स्मार्टफोन को आप 5 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसमें आपको 6.1-inch का डिस्प्ले मिलता है, जो पिल शेप्ड कटआउट के साथ आता है.
स्मार्टफोन A18 प्रोसेसर, 48MP + 12MP के डुअल रियर कैमरा और 12MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. आप इसे तीन स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
स्मार्टफोन में आपको एक्शन बटन और कैप्चर बटन भी दी गई हैं, जो पहले प्रो मॉडल में मिलती थी. इसमें आपको नया डिजाइन भी मिलेगा.