iPhone 16 पर ऑफर, 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर शुरू, होगी कई हजार की बचत

12 Sep 2024

Credit: AP

Apple iPhone 16 सीरीज को सोमवार को लॉन्च किया है और 13 सितंबर यानी शुक्रवार शाम 5:30 बजे से इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो रही है. यहां आपको कई अच्छे ऑफर्स मिलेंगे. 

शुक्रवार से प्री ऑर्डर

Credit: AP

Apple अपने iPhone 16 सीरीज पर बैंक ऑफर्स भी देगा. American Express, Axis Bank या ICICI Bank  के कार्ड का यूज करके 5 हजार का इंस्टैंट कैशबैक हासिल कर सकते हैं. 

मिलेगा बैंक ऑफर 

Credit: AP

Apple एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 12 हजार रुपये तक की बचत हो सकती है. ये एक्सेंज वैल्यू आपके डिवाइस पर निर्भर करती है. 

एक्सचेंज ऑफर भी 

Credit: AP

स्टैंडर्ड iPhone 16 (128GB) की कीमत 79,900 रुपये है. इसमें 256GB वेरिएंट के लिए 89,900 रुपये खर्च करने होंगे. 512GB के लिए 1,09,900 रुपये लगाने होंगे.

iPhone 16 की कीमत 

Credit: AP

iPhone 16 Plus का शुरुआती वेरिएंट 89,900 रुपये है, जिसमें 128GB स्टोरेज मिलती है. 256GB के लिए 99,900 रुपये और 512GB के लिए 1,19,900 रुपये लगाने होंगे. 

iPhone 16 Plus के दाम? 

Credit: AP

iPhone 16 Pro  (128GB) की कीमत 1,19,900 रुपये है. यहां 256GB, 512GB, 1TB के लिए क्रमशः  1,29,900 रुपये,  1,49,900 और  1,69,900 रुपये देने होंगे. 

iPhone 16 Pro की कीमत 

Credit: Reuters

iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है, जिसमें 256GB स्टोरेज मिलेगी. 512GB की कीमत 1,64,900 और 1TB मॉडल की कीमत  1,84,900 रुपये है. 

 16 Pro Max की कीमत 

Credit: AP

Apple iPhone 16 सीरीज में कैमरा बटन्स दिया है, जो iPhone 16 और iPhone 16 Pro सीरीज के सभी हैंडसेट में मिलेगा. इसमें यूजर्स को क्विक कैमरा एक्सेस मिलेगा. इसमें कुछ फीचर्स भी कंट्रोल कर सकेंगे. 

मिलेगा कैमरा कंट्रोल बटन्स 

Credit: Reuters

iPhone खरीदने के लिए आप अपना पुराना हैंडसेट भी एक्सचेंज कर सकते हैं. इसमें iPhone के अलावा Android हैंडसेट भी शामिल हो सकता है. 

एंड्रॉयड फोन भी एक्सचेंज 

Credit: Reuters