आ गई iPhone 16 की कुंडली, एस्ट्रोलॉजर ने बताया खरीदने पर क्या होगा?

07 Sep 2024

iPhone 16 सीरीज अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली है. इस सीरीज में हमें पिछले साल की तरह ही चार नए iPhones देखने को मिलेंगे, जो 9 सितंबर को लॉन्च होंगे. 

9 सितंबर को है लॉन्च इवेंट 

Credit: X/Majin Bu

इस इवेंट से पहले iPhone से जुड़ी तमाम डिटेल्स लीक रिपोर्ट की जरिए आती हैं, लेकिन इस बार हमारे हाथ iPhone 16 की कुंडली लगी है. 

लीक हुईं कई डिटेल्स 

Credit: X/Majin Bu

दरअसल, एक एस्ट्रलॉजर ने Instagram पर बताया है कि क्या iPhone 16 में इस बार क्या कुछ नया होगा और किन लोगों को इसे खरीदना चाहिए.

iPhone 16 की आई कुंडली 

Credit: X/Majin Bu

नंबर्स के आधार पर एस्ट्रोलॉजर ने ये डिटेल्स शेयर की हैं. साथ ही ये भी बताया है कि इसमें क्या कुछ नया होने वाला है. फीचर्स के बारे में जानकारी काफी पहले से आ रही है. 

क्या है एस्ट्रोलॉजर का कहना? 

Credit: X/Majin Bu

मगर इस बार एस्ट्रोलॉजी की नजर से डिटेल्स सामने आई हैं. एस्ट्रोलॉजर ने कहा कि iPhone 16 यानी नंबरोलॉजी में ये 7 नंबर होगा. 

इंस्टाग्राम पर शेयर की डिटेल्स 

एस्ट्रोलॉजर ने कहा, 'इसका मतलब है कि इस पर केतु का प्रभाव है. ये आध्यात्मिक और रिसर्च बेस्ड फोन होगा. इसमें AI का सपोर्ट मिलेगा.' 

AI फीाचर मिलेगा 

Credit: X/Majin Bu

इसे बहुत अच्छे तरह के दिया जाएगा, जिससे लोगों की मदद होगी. कुंडली के हिसाब से iPhone 16 को अच्छी ग्रोथ 2025 में मिलेगी. 

2025 में होगी ग्रोथ 

Credit: X/Majin Bu

एस्ट्रोलॉजर का कहना है कि इसका मुकाबला सैमसंग से होगा. इसके अलावा एस्ट्रोलॉजर ने अगले 15 से 20 दिन किसी iPhone को ना खरीदने की सलाह दी है. 

सैमसंग से होगा मुकाबला 

Credit: X/Majin Bu

खैर ये तो रही एस्ट्रोलॉजर के हिसाब से iPhone की कुंडली. हालांकि, हम इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में पहले ही आपको बहुत सी जानकारी दे चुके हैं. 

पहले ही आ चुकी हैं कई डिटेल्स 

Credit: X/Majin Bu