भारत में जमकर बिक रहे है iPhones , लगभग 100% बढ़ी सेल

15 Aug 2025

Credit: ITG

IDC ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट जारी कर दी है. भारतीय स्मार्टफोन बाजार को लेकर इस रिपोर्ट में कई खास जानकारियां दी गई हैं.

लेटेस्ट रिपोर्ट हुई जारी

Credit: ITG

जहां Vivo लगातार 6वें क्वार्टर टॉप पर बना हुआ है. वहीं भारतीय बाजार में प्रीमियम स्मार्टफोन्स की सेल बढ़ रही है. 

बढ़ रही है प्रीमियम फोन्स की सेल

Credit: ITG

साल 2025 की दूसरी तिमाही में प्रीमियम स्मार्टफोन्स की बिक्री काफी बढ़ी है. ये सबसे ज्यादा बढ़ोतरी वाला सेगमेंट बन गया है. 

सबसे ज्यादा हुई है ग्रोथ

Credit: ITG

प्रीमियम स्मार्टफोन्स सेगमेंट में iPhone 15, iPhone 16 और दूसरे ब्रांड्स के फोन्स आते हैं. भारत में इस कैटेगरी के डिवाइसेस को लोग पसंद कर रहे हैं. 

iPhone का है दबदबा 

Credit: ITG

IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सेगमेंट का मार्केट शेयर 2 फीसदी से बढ़कर 4 फीसदी हो गया है. इसकी ग्रोथ 96.4% हुई है.

लगभग 100% हुई ग्रोथ

Credit: ITG

रिपोर्ट की मानें, तो iPhone 16 और iPhone 15 की डिमांड इस सेगमेंट में ज्यादा है. लोग जमकर इन फोन्स को खरीद रहे हैं.

लोगों को आ रहे पसंद 

Credit: ITG

वहीं सुपर-प्रीमियम सेगमेंट की सेल पहले की तरह ही है. इस सेगमेंट में 79 हजार रुपये से ज्यादा कीमत वाले फोन्स आते हैं. 

सुपर प्रीमियम फोन्स की सेल 

Credit: ITG

इस सेगमेंट में सैमसंग ने ऐपल से ज्यादा सेल्स की हैं. हालांकि, दोनों के मार्केट शेयर में सिर्फ 1 फीसदी का ही अंतर है. 

ऐपल से आगे है सैमसंग 

Credit: ITG

वहीं ओवरऑल मार्केट की बात करें, तो ऐपल का मार्केट शेयर 6.7% से बढ़कर 7.5% हो गया है. पिछले साल के मुकाबले कंपनी ने 19.7% की ग्रोथ हासिल की है.

कितना है मार्केट शेयर? 

Credit: ITG