31 Jan 2025
iPhone 16 (128) को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां आपको एक खास डील के बारे में बताने जा रहे हैं.
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से 64,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसको सितंबर महीने में 79,900 रुपये में लॉन्च किया था.
लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, Apple iPhone 16 को अब तक की सबसे कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है.
iPhone 16 की लॉन्चिंग की कीमत 79,990 रुपये है और अभी यह Flipkart पर यह 69,900 रुपये में लिस्टेड है.
एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स मिलाकर iPhone 16 को 64,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यह सेल 31 जनवरी तक लाइव रहेगी.
iPhone 16 में 6.1 inch का डिस्प्ले दिया है. इसमें 1000 nits पीक ब्राइटनेस मिलती है. यह Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है.
iPhone 16 में Apple A18 (3 nm) चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसमें Apple GPU (5-core graphics) मिलता है.
Apple iPhone 16 में डु्अल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP और सेकेंडरी लेंस 12MP का है. फ्रंट पर भी 12MP का कैमरा है.
iPhone 16 में 3561mAh की बैटरी दी गई है. GSMarena की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 मिनट की चार्जिंग में 50 परसेंट की बैटरी चार्ज होती है.