23 Sep 2024
Apple के लेटेस्ट iPhone 16 की सेल शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही कई पुराने हैंडसेट को सस्ता भी कर दिया है.
यहां iPhone 15 की कीमत में 10 हजार रुपये की कटौती कर दी है. इसके अलावा iPhone 14 और iPhone 13 को भी सस्ते में खरीद सकेंगे.
कई लोग पुराने iPhone की कीमत को देखर अट्रैक्ट भी होते हैं, लेकिन आज आपको एक खास डील के बारे में बताने जा रहे हैं.
इस डील के बाद आप iPhone 16 (128GB) को 48,900 रुपये में खरीद सकेंगे. आइए जानते हैं कैसे.
India iStore पर iPhone 16 को 79,900 रुपये में लिस्टेड किया है. लॉन्च ऑफर के तहत 5 हजार रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है. इसके बाद कीमत 74,900 रुपये हो जाती है.
इसके बाद iPhone 13 (128GB) के बदले 26 हजार रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बॉनस मिलेगा. ऐसे में यह कीमत 48,900 रुपये पर आ सकती है.
ध्यान रखें कि iPhone 13 अच्छी कंडिशन में होना चाहिए. उसमें कभी कोई डैमेज ना हो. एक्सचेंज वैल्यू हैंडसेट की कंडिशन पर निर्भर करता है.
iPhone 16 में अट्रैक्टिव कलर वेरिएंट के अलावा इसमें कैमरा कंट्रोल बटन मिलेगा. इसकी मदद से कैमरा का क्विक एक्सेस मिलेगा.
iPhone 16 में 6.1 Inch का डिस्प्ले दिया है . इसमें Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है.