4 Aug 2025
Photo: ITG
Amazon India और Flipkart पर सेल जारी है. दोनों ही प्लेटफॉर्म पर iPhone 16 (128GB) वेरिएंट को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. यह कीमत ओरिजनल प्राइस से काफी कम है.
Photo: ITG
Flipkart प्लेटफॉर्म पर Freedom Sale जारी है. इस सेल के दौरान iPhone 16 (128GB) को सभी डील्स मिलाकर 64,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Photo: ITG
Amazon India पर Great Freedom Festival सेल जारी है. इस सेल के दौरान iPhone 16 को 72,400 रुपये में लिस्टेड किया है. इस हैंडसेट पर बैंक ऑफर और कैशबैक मिल रहा है.
Photo: ITG
iPhone 16 में 6.1 inch का डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1179 x 2556 pixels रेजोल्यूशन और Super Retina XDR OLED पैनल मिलता है.
Photo: ITG
यह हैंडसेट Apple A18 (3 nm) चिपसेट के साथ आता है. इसमें Apple GPU (5-core graphics) का यूज किया गया है.
Photo: Apple.com
iPhone 16 के अंदर यूजर्स को 3561 mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ वायर फास्ट चार्जर दिया है. साथ ही 25W wireless (MagSafe) का फास्ट चार्जर दिया है.
Photo: ITG
iPhone 16 में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. सेकेंडरी कैमरा 12MP का है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Photo: ITG
iPhone 16 में 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं, जो बेहद ही आकर्षक हैं. इसमें Black, White, Pink, Teal और Ultramarine नाम के ऑप्शन हैं.
Photo: ITG
iPhone 16 के अंदर यूजर्स को eSIM का भी सपोर्ट मिलेगा. इसमें नैनो सिम भी लगाई जा सकती है.
Photo: ITG