iPhone 16 पर 10 हजार का डिस्काउंट, क्या अभी खरीदना सही रहेगा? 

06 July 2025

iPhone 16 पर इस वक्त आकर्षक ऑफर मिल रहा है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पिछले साल लॉन्च किया था. 

कितन है iPhone की कीमत? 

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप iPhone 16 पर विचार कर सकते हैं. ये फोन 73000 रुपये में लिस्ट है.

Amazon पर मिल रही है डील

इस स्मार्टफोन पर 4000 रुपये का डिस्काउंट बैंक कार्ड पर मिल रहा है. यानी इस तरह से आप iPhone 16 को 69000 रुपये में खरीद सकते हैं. 

बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा 

इस तरह से आप iPhone 16 पर 10 हजार से ज्यादा की बचत कर सकते हैं. सवाल है कि क्या आपको ये फोन खरीदना चाहिए.

10 हजार की बचत होगी 

क्योंकि अगले कुछ महीनों में ही iPhone 17 भी लॉन्च होने वाला है. इस फोन के लॉन्च होने पर iPhone 16 एक बेहतर डील मिलेगी. 

क्या खरीदना रहेगा सही? 

iPhone 17 सितंबर में लॉन्च होने वाला है. ऐसे में अगर आप तीन महीने इंतजार कर सकते हैं, तो ये ज्यादा बेहतर डील होगी. 

मिलेगी बेहतर डील

iPhone 17 की लॉन्चिंग के साथ ही iPhone 16 की कीमत भी कम हो जाएगी. ब्रांड इसकी कीमत 10 हजार रुपये तक घटा सकता है. 

कम होगी कीमत

इसके अलावा आपको उस वक्त Flipkart और Amazon पर बेहतर डील भी मिलेगी. सभी ऑफर्स के बाद आप फोन को 60 हजार से कम में खरीद सकते हैं.

मिलेगी बेहतर डील 

ऐसे में आपका इंतजार करना बेहतर होगा. हालांकि, अगर आपको फोन की जरूरत है, तो आप इस वक्त भी iPhone 16 खरीद सकते हैं.

अभी भी खरीद सकते हैं