Amazon पर बंपर ऑफर, अब इतने में मिल रहा iPhone 16

13 April 2025

Amazon India पर स्मार्टफोन को लेकर एक खास सेल जारी है, जिसमें कई हैंडसेट को अच्छे डिस्काउंट और डील्स के साथ लिस्टेड किया है

Amazon India पर डील

Amazon India पर Top Deals of The Week का पेज तैयार किया है, जहां कई हैंडसेट को सस्ती कीमत में लिस्टेड किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

टॉप डील्स के साथ लिस्टेड

Amazon India पेज पर iPhone 16 लिस्टेड है, जहां इस हैंडसेट को ओरिजनल की कीमत से काफी कम दाम में लिस्टेड किया है. 

ओरिजनल कीमत से कम दाम 

iPhone 16 को 68,900 रुपये में लिस्टेड है, जिसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इस हैंडसेट को 79,990 रुपये में लॉन्च किया था. यहां आपको करीब 11 हजार रुपये की सेविंग है.

इतने हजार की होगी सेविंग 

iPhone 16 हैंडसेट कई लेटेस्ट फीचर्स, प्रोसेसर और AI सपोर्ट के साथ आता है. इसमें यूजर्स को टोटल 5 कलर वेरिएंट देखने को मिलेंगे.

iPhone 16 में दमदार फीचर्स 

iPhone 16 में 6.1 inch का डिस्प्ले दिया है. यह Super Retina XDR OLED पैनल है और इसमें HDR10 है. इसमें  Dolby Vision सपोर्ट मिलेगा. 

iPhone 16 का डिस्प्ले 

iPhone 16 में Apple A18 (3 nm) चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 128GB से लेकर 512GB तक का सपोर्ट मिलता है. यहां माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं मिलता है.  

iPhone 16 में है ये चिप

iPhone 16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है, जबकि सेकेंडरी कैमरा 12MP का है. फ्रंट कैमरा भी 12MP का है. 

iPhone 16 का कैमरा 

iPhone 16 के अंदर यूजर्स को 3561mAh की बैटरी मिलेगी. इस हैंडसेट के साथ वायर और वायरलेस चार्जिंग का फीचर मिलता है.

iPhone 16 की बैटरी