iPhone 15 vs Pixel 8 सीरीज :

क्या Apple को टक्कर दे पाएगा Google?

3 Sep 2023

Aajtak.in

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जल्द ही मार्केट में कई दमदार स्मार्टफोन्स की एंट्री होने वाली है. Apple और Google दोनों फोन्स लॉन्च करने वाली हैं. 

नए फोन्स की होगी एंट्री

जहां Apple अपनी iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करेगी. वहीं Google Pixel 8 सीरीज को लॉन्च करेगा. इसमें दो फोन्स- Pixel 8 और Pixel 8 Pro को लॉन्च करेगी. 

Apple-Google की नई लॉन्चिंग

वहीं Apple चार नए आईफोन- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च करेगी. 

चार नए iPhone होंगे लॉन्च

नए iPhone इस महीने यानी सितंबर की 12 तारीख को लॉन्च होंगे. कंपनी डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं करेगी, लेकिन फीचर्स के बारे में नए एडिशन देखने को मिल सकते हैं.

कब होंगे लॉन्च? 

iPhone 15 सीरीज की बात करें, तो नॉन प्रो वेरिएंट में A16 Bionic चिपसेट मिलेगा. वहीं प्रो वेरिएंट में कंपनी A17 Bionic चिपसेट दे सकती है. 

क्या होगा खास? 

इसके अलावा कंपनी कैमरा कॉन्फिग्रेशन में भी बदलाव कर सकती है. इस बार नॉन प्रो वेरिएंट्स में भी 48MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है. 

दमदार कैमरा मिलेगा? 

Pixel 8 सीरीज में कंपनी कई AI पावर्ड फीचर्स दे सकती है. कंपनी Audio Magic Eraser जोड़ सकती है, जो बेवजह के ऑडियो को रिमूव करने में मदद करेगा. 

Pixel 8 सीरीज में क्या होगा खास

इसके अलावा कंपनी गूगल कैमरा में भी AI का सपोर्ट दे सकती है. फोन 4 अक्टूबर को लॉन्च होगा. इसमें नया प्रोसेसर, दमदार कैमरा और बेहतर AI फीचर्स दिए जा सकते हैं.

कब होगा लॉन्च? 

Pixel 8 Pro में कंपनी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है, जैसा Pixel 7 Pro में देखने को मिलेगा. अब देखना होगा कि क्या Google ऐपल को टक्कर दे पाएगा. 

होंगे दमदार फीचर्स