यहां जानें फीचर्स और कीमत
Apple ने अपने लेटेस्ट iPhone पर से पर्दा उठा दिया है, जो iPhone 15 और iPhone 15 Pro सीरीज हैं. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है कि बीते साल लॉन्च किए गए iPhone 14 से iPhone 15 कितना अलग है. आइए डिटेल्स में जानते हैं.
iPhone 15 और iPhone 14 के बीच में कई लेवल पर अंतर देखने को मिलेंगे. सबसे पहला चेंज तो नॉच स्टाइल है. लेटेस्ट iPhone 15 में Dynamic island का यूज़ किया है. आइए डिटेल्स में जानते हैं.
iPhone 14 और iPhone 15 का डिस्प्ले साइज एक जैसा है, जो 6.1 Inch है. हालांकि दोनों फोन में ब्राइटनेस का अंतर है. iPhone 15 में 2000nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी, जबकि iPhone 14 में 1200 nits की पीक ब्राइटनेस है.
iPhone 14 में A15 Bionic chip का यूज़ किया है, जो 5 Core GPU के साथ आता है. iPhone 15 में A 16 Bionic चिप के साथ 5 Core GPU दिया है.
iPhone 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का सेकेंडरी सेंसर है. वहीं iPhone 14 में 12MP के डुअल कैमरा हैं.
iPhone 15 में 4x Optical Zoom Range मिलेगी, वहीं iPhone 14 में 2x optical ज़ूम मिलेगा.
iPhone 14 के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है, जबकि iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है. iPhone 15 का प्री ऑर्डर 15 सितंबर से शुरू होगा.
iPhone 15 में एल्युमिनियम विद कलर इंफ्यूज्ड ग्लासबैक का यूज़ किया है. वहीं iPhone 14 में एल्युमिनियम विद ग्लास कवर दिया है.
iPhone 15 में USB Type C Port मिलेगा. वहीं iPhone 14 में लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट मिलेगा. Type C एंड्रॉयड स्मार्टफोन में पहले से मिलता है. iPhone 15 और iPhone 14 के दोनों ही हैंडसेट में डुअल सिम (नैनो सिम और ई सिम) का सपोर्ट मिलेगा.