सस्ते में खरीद सकते हैं आप
ऐपल के नए iPhone यानी iPhone 15 सीरीज का प्री-ऑर्डर शुरू हो गया है. प्री-ऑर्डर में कंपनी कुछ खास ऑफर्स भी दे रही है, जिसका फायदा आप उठा सकते हैं.
iPhone 15 सीरीज में चार फोन्स- iPhone 15,iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं. इन पर 6000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
अलग-अलग मॉडल्स पर अलग-अलग ऑफर हैं. जहां नॉन प्रो मॉडल्स पर यूजर्स को 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं iPhone 15 Pro मॉडल्स पर 6000 रुपये की छूट मिल रही है.
ये डिस्काउंट HDFC Bank कार्ड पर मिल रहा है. फिलहाल आप इन फोन्स को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. 22 सितंबर से यानी शुक्रवार से ये स्टोर पर उपलब्ध होंगे.
iPhone 15 सीरीज के अलावा दूसरे ऐपल प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. Watch Series 9 पर 2500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
वहीं Apple Watch Ultra 2 पर 3000 रुपये का डिस्काउंट है. जबकि Apple Watch SE पर 1500 रुपये की छूट मिल रही है.
iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है, जो डिस्काउंट के बाद 74,900 रुपये में मिलेगा. वहीं iPhone 15 Plus को आप 84,900 रुपये में खरीद सकेंगे, जिसकी कीमत 89,900 रुपये है.
वहीं iPhone 15 Pro की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू होती है. इस पर 6000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद आप इसे 1,28,900 रुपये में खरीद सकते हैं.
iPhone 15 Pro Max की बात करें, तो इस पर 6000 रुपये का डिस्काउंट है. इसकी कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू होती है, जो छूट के बाद 1,53,900 रुपये में मिलेगा.