बड़े काम का USB Type-C 

iPhone 15 में मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

20 Sep 2023 

Aajtak.in

iPhone 15 को भारत समेत दुनियाभर में लास्ट वीक लॉन्च किया जा चुका है, जिसमें कुल चार मॉडल्स आते हैं. इस बार कंपनी ने कई दमदार फीचर्स दिए हैं. इतना ही नहीं सभी मॉडल्स में USB Type-C पोर्ट मिलेगा.

iPhone 15 सीरीज लॉन्च 

iPhone 15 सीरीज के हैंडसेट की मदद से AirPods, Apple Watch या अन्य छोटे गैजेट को चार्ज कर सकेंगे. अभी तक छोटे गैजेट जैसे AirPods को उनके चार्जर या फिर वायरलेस चार्जर से चार्ज करते हैं.  

ये प्रोडक्ट कर पाएंगे चार्ज 

नए आईफोन  4.5 watts तक की पावर शेयर कर सकेंगे, जब तक वह गैजेट चार्ज नहीं हो जाता है. ऐसे में छोटे डिवाइस तेजी से चार्ज होंगे और उनके अलग से चार्जर लेकर घूमना नहीं पड़ेगा. 

इतनी पावर शेयर कर सकेंगे 

लाइटनिंग पोर्ट से कंपेरिजन करें तो उससे 0.3Watts का आउटपुट मिलता था, जबकि USB Type-C पोर्ट 15 गुणा ज्यादा तेजी से डिवाइस चार्ज करती है. 

लाइटनिंग से ज्यादा तेज चार्ज

iPhone 15 Pro के मॉडल्स में USB 3.2  स्टैंडर्ड का सपोर्ट मिलता है. Apple द्वारा शेयर किए गए डॉक्यूमेंट के मुताबिक, आईफोन 15 प्रो मॉडल्स से 10Gb प्रति सेकेंड की स्पीड से डाटा ट्रांसफर कर सकेंगे. 

iPhone 15 Pro मॉडल में USB 

कंपनी ने लास्ट वीक कुल चार मॉडल्स को पेश किया है, जो iPhone 15  और iPhone 15  Pro का हिस्सा है. इन दोनों हैंडसेट में A16 Bionic और A17 Pro चिप का इस्तेमाल किया है. 

iPhone 15 सीरीज में 4मॉडल्स 

नए iPhone मॉडल्स को लेकर कंपनी का दावा है कि ये फोन 29 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे सकते हैं. यह हैंडसेट भारत में अभी प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. 

कितना बैटरी बैकअप 

iPhone 15 सीरीज में वीडियो मिरररिंग का सपोर्ट मिलेगा. इसके लिए डिस्प्ले पोर्ट का इस्तेमाल करके 4K 60Hz HDR फिल्म तक का सपोर्ट मिलेगा.  

iPhone 15 में mirroring सपोर्ट 

इसमें मोबाइल को एक केबल से कनेक्ट करने के बाद दूसरे साइड के केबल को टीवी या अन्य किसी मॉनिटर से कनेक्ट करना होता है. 

क्या होती है mirroring