इन बदलावों के साथ लॉन्च हो सकता है स्मार्टफोन
iPhone 15 सीरीज अगले महीने यानी सितंबर में लॉन्च हो सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज को ऐपल 12 सितंबर को लॉन्च कर सकता है, जिसमें iPhone 14 सीरीज के अपग्रेड देखने को मिलेंगे.
ऐपल की iPhone 15 सीरीज में हमें कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. मसलन कंपनी इस बार फोन को लाइटनिंग पोर्ट के बजाय USB Type-C पोर्ट के साथ लॉन्च कर सकती है.
इस सीरीज में चार नए फोन्स- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max हो सकते हैं. कंपनी चार्जिंग स्पीड में भी बदलाव कर सकती है.
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 15 सीरीज 35W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकती है. बता दें कि इससे पहले कंपनी नॉन प्रो वर्जन में 20W और प्रो वेरिएंट में 27W की चार्जिंग दे रही थी.
ऐपल ने पिछले साल 35W की चार्जिंग कैपेसिटी वाला ऐडॉप्ट डुअल USB Type-C पोर्ट के साथ लॉन्च किया था. ऐसी भी रिपोर्ट हैं, जिनके मुताबिक 35W की चार्जिंग सिर्फ प्रो मॉडल्स में मिलेगी.
जहां दूसरे फोन्स में 100W से ज्यादा की चार्जिंग कैपेसिटी मिलती है, iPhone अभी भी अपने फोन्स में 20W/27W की स्टैंडर्ड चार्जिंग ऑफर करता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो नई सीरीज 12 सितंबर को लॉन्च हो सकती है. इन्हें 22 सितंबर से प्रीऑर्डर किया जा सकेगा. इस बार कंपनी नॉन प्रो मॉड्ल में भी कुछ खास फीचर्स जोड़ सकती है.
iPhone 15 में कंपनी डायनैमिक आइलैंड का फीचर दे सकती है, जो पिछली बार कंपनी ने सिर्फ प्रो वेरिएंट्स में दिया था. इसके अलावा कंपनी स्टोरेज भी बढ़ा सकती है. यूजर्स को 256GB से 2TB तक के ऑप्शन मिल सकते हैं.
iPhone 15 और iPhone 15 Plus में कंपनी A16 Bionic चिपसेट दे सकती है, जबकि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में कंपनी A17 Bionic दे सकती है.