iPhone 15 सीरीज पर धांसू ऑफर

Flipkart से Amazon तक, कहां मिलेगा सस्ता 

18 Sept 2023

Aajtak.in

Apple ने इस सप्ताह iPhone 15 सीरीज को पेश किया है, जिसके तहत कुल चार आईफोन मॉडल्स से पर्दा उठाया है. आज इन मॉडल्स पर मिलने वाली जबरदस्त डील्स और कैशबैक के बारे में बताने जा रहे हैं. 

4 नए आईफोन हैंडसेट लॉन्च

आज हम Flipkart और Amazon से लेकर Croma व Vijay Sales पर मिलने वाली डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए इन हैंडसेट पर मिलने वाली डील्स के बारे में जानते हैं. 

यहां मिल रहा सस्ता

Amazon एक जाना माना नाम है. यहां पर iPhone 15 और iPhone 15 Plus को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा. iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है. 

Amazon पर मिलने वाली डील्स 

Amazon से खरीददारी करने पर  5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके लिए मिनिमम खरीददारी 59940 रुपये की करनी होगी. यह  HDFC क्रेडिट और Debit Card EMI  पर लागू होगी.

5000 रुपये का डिस्काउंट 

iPhone 15 सीरीज पर एक्सक्लूसिव ऑफर और डिस्काउंट लिस्टेड हैं. इस सीरीज की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है. 

Flipkart भी दे रहा ऑफर 

iPhone 15 और iPhone 15 Plus को HDFC कार्ड का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को 5000 रुपये सेल करने का मौका मिलेगा. इसके लिए यूजर्स को क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. 

5000 रुपये का डिस्काउंट 

Apple के ऑनलाइन स्टोर से भी iPhone को सस्ते में खरीद सकते हैं. Phone 15 Pro और iPhone 15 Pro पर डिस्काउंट और कैशबैक मिल रहा है. 

Apple ऑनलाइन स्टोर 

HDFC Bank Card पर 6000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि नॉन प्रो मॉडल्स पर 5000 रुपये का कैशबैक ऑफर हैृ. साथ ही पुराने हैंडसेट पर भी ऑफर है. 

ये बैंक दे रहा ऑफर 

Croma पर HDFC credit card या EMI payments करने पर 5000 रुपये का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं . यह डिस्काउंट  iPhone 15 और iPhone 15 Plus मॉडल्स पर मिलेगा. वहीं प्रो वेरिएंट पर 4000 रुपये का डिस्काउंट है.

Croma पर ऑफर