करना होगा दो महीने का इंतजार
iPhone 15 सीरीज का प्री-ऑर्डर शुरू हो चुका है. इस सीरीज में कंपनी ने चार नए फोन्स- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च किए हैं.
प्री-ऑर्डर शुरू होते ही नए आईफोन्स पर काफी ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है. ऐपल इन फोन्स की शिपिंग 22 सितंबर से शुरू करेगा.
हालांकि, इन सभी फोन्स में iPhone 15 Pro की डिमांड सबसे ज्यादा देखने को मिली है. इस वजह से इसके शिपमेंट को दो महीने तक आगे बढ़ा दिया गया है.
दुनियाभर में इस फोन को प्री-ऑर्डर करने वाले यूजर्स को 6 से 8 हफ्ते का इंतजार फोन की डिलीवरी पाने के लिए करना होगा. हालांकि, इसकी जानकारी ऐपल ने नहीं दी है.
Mark Gurman ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि भारत में iPhone 15 Pro के लिए लोगों को 8 हफ्तों तक का इंतजार करना होगा.
वहीं चीन में यूजर्स को 6 से 7 हफ्तों का इंतजार करना होगा. यूनाइटेड किंगडम में ये अंतराल 7 से 8 हफ्तों का है. जबकि कनाडा में 6 से 7 हफ्तों का इतंजार करना होगा.
यानी जिन लोगों ने iPhone 15 Pro मॉडल्स को प्री-ऑर्डर किया है, उन्हें नवंबर तक का इंतजार करना पड़ सकता है. ऐसा ही कुछ iPhone 15 सीरीज के लिए भी है.
मार्क गुरमैन ने बताया कि iPhone 15 और iPhone 15 Plus के लिए यूजर्स को 2 हफ्तों तक का इंतजार करना होगा. हालांकि, ऐसा सिर्फ कुछ ही मार्केट में है.
ऐसा लग रहा है कि iPhone 15 सीरीज में ऐपल के किए बदलावों को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. भारत में तो iPhone 15 Pro मॉडल्स की कीमत लगभग 50 परसेंट तक ज्यादा है.