18 July 2024
iPhone 15 Pro एक पावरफुल हैंडसेट हैं, जिसे कई लोग खरीदना चाहते हैं. आज आपको इस हैंडसेट पर मिलने वाली एक खास डील के बारे में बताने जा रहे हैं.
iPhone 15 Pro पर 29 हजार रुपये तक की सेविंग का मौका मिल रहा है. यह स्पेशल ऑफर India iStore पर लिस्टेड है.
iPhone 15 Pro की MRP 134900 रुपये है. India iStore पर बताया है कि यह हैंडसेट 1,05,900 रुपये में खरीद सकेंगा. आइए इस डील के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
iPhone 15 Pro की MRP 1,34,900 पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा, इसके बाद ये कीमत 1,31,900 रुपये हो जाएगी. इसके बाद एक्सचेंज वैल्यू और एक्सचेंज बॉनस को मिलाकर 26 हजार रुपये का फायदा उठा सकते हैं.
इसके बाद इफेक्टिव प्राइस 1,05,900 रुपये होगी. एक्सचेंज वैल्यू आपके स्मार्टफोन के मॉडल और कंडिशन पर निर्भर करती है.
iPhone 15 Pro में 6.1 inch का डिस्प्ले दिया है. इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 88.2% का है. इसमें 1179x2556 पिक्सल रेजोल्यून और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield glass यूज किया है.
iPhone 15 Pro में iOS 17 दिया था, जिसे समय के साथ अपग्रेड कर सकते हैं. इसमें Apple A17 Pro (3 nm) चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसमें Apple GPU (6-core graphics) भी मिलेगा.
iPhone 15 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP है. सेकेंडरी कैमरा 12MP और तीसरा कैमरा 12MP कैमरा दिया है.
iPhone 15 Pro में 12MP का कैमरा दिया गया है. इसके साथ PDAF और OIS का सपोर्ट दिया है.