21 June 2024
iPhone 15 Pro और 15 Pro Max पर दमदार डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इन हैंडसेट को ओरिजनल प्राइस से कम दाम में खरीद सकते हैं. आइए इन डील्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Apple ने बीते सप्ताह WWDC के दौरान Apple Intelligence को लॉन्च किया था, जिसकी मदद से यूजर्स को AI फीचर्स मिलेंगे. यह अपडेट iPhone 15 Pro और 15 Pro Max को भी मिलेगा.
iPhone 15 Pro को Vijay Sales पर 1,26,990 को खरीदने का मौका मिल रहा है. इसका ओरिजनल प्राइस 1,34,900 है. इस पर 3 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा, जो चुनिंदा बैंकों पर मिलेगा.
iPhone 15 Pro Max को 1,48,900 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है और इसकी ओरिजनल की कीमत 1,59,900 रुपये है. इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. यहां 11 हजार रुपये बचाने का मौका मिल रहा है.
iPhone 15 Pro में 6.1-inch का डिस्प्ले दिया है. यह एक कॉम्पैक्ट डिजाइन है, जिसे कैरी करना बहुत ही आसान है.
iPhone 15 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है. अन्य दो कैमरे 12-12MP के हैं, जिसमें एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और टेलीफोटो कैमरा दिया है.
iPhone 15 Pro Max 6.7-inch का डिस्प्ले दिया गया है, जहां आप बड़ी स्क्रीन पर ओटीटी और वीडियो आदि का मजा ले सकते हैं.
iPhone 15 Pro Max में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. इसकी मदद से सुपर हाई रेजोल्युशन में फोटो क्लिक कर सकते हैं.
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में A17 Pro Chip का इस्तेमाल किया है, जो 6 Core GPU के साथ आता है. इसमें Dynamic Island का इस्तेमाल किया है.