11 Feb 2024
iPhone 15 एक लेटेस्ट सीरीज का हिस्सा है और आज हम इस पर मिलने वाली खास डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं. यह डील Amazon और Flipkart पर नहीं है. आइए इस डील के बारे में जानते हैं.
दरअसल, iPhone 15 को Vijay Sales पर सस्ते में लिस्टेड किया गया है. यहां iPhone 15 को 8745 रुपये डिस्काउंट के साथ लिस्टेड किया गया है.
Apple वेबसाइट पर iPhone 15 को 79,900 रुपये में लिस्टेड है, लेकिन विजय सेल्स पर इसे 71,155 रुपये है. ऐसे इस हैंडसेट पर 8745 रुपये बचाने का मौका मिल रहा है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
Vijay Sales पर 6000 रुपये का बैंक ऑफर्स भी लिस्टेड है. यह बैंक ऑफर्स HDFC के कार्ड पर लिस्टेड है. आइए इसके बारे फीचर्स और कैमरा के बारे में जानते हैं.
iPhone 15 में 6.1-inch OLED डिस्प्ले दिया है, जो Super Retina XDR डिस्प्ले है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield का इस्तेमाल किया है.
iPhone 15 में Apple A16 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. iPhone 15 में स्टोरेज का शुरुआती वेरिएंट 128GB का है.
iPhone 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा है, 12MP का सेकेंडरी कैमरा है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
iPhone 15 में क्रैश डिटेक्शन और Emergency SOS के फीचर्स दिए गए हैं, जो आपातकाल में बड़े ही यूजफुल साबित होंगे.
iPhone 15 में iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम को दिया गया है, जो कई लेटेस्ट और यूजफुल फीचर्स के साथ आता है.