11 Apr 2025
नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो iPhone 15 पर मिल रहे ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.
ये फोन Amazon पर आकर्षक कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने इस हैंडसेट को 2023 में लॉन्च किया था, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है.
iPhone 15 फ्लैट डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और दूसरे बेनिफिट्स मिल रहे हैं. बता दें कि कंपनी ने इस फोन को 79,900 रुपये में लॉन्च किया था.
फिलहाल ये स्मार्टफोन 23 परसेंट के डिस्काउंट के बाद 61,400 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. ये कीमत फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है.
फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. आप iPhone 14 Plus के 512GB स्टोरेज वेरिएंट को एक्सचेंज करेंगे, तो कंपनी 29,500 का डिस्काउंट देगी.
इस डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत घटकर 31 हजार रुपये रह जाती है. इसके अलावा Amazon Pay ICICI Bank कार्ड पर 3,070 का डिस्काउंट मिलेगा.
इस ऑफर के बाद फोन की कीमत घटकर 28,830 रुपये हो जाती है. ध्यान रखें कि एक्सचेंज वैल्यू किसी फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है.
iPhone 15 में 6.1-inch का डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन A16 Bionic प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें लेटेस्ट iOS का सपोर्ट मिलेगा.
फोन में 48MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है.