iPhone 15 को आधी कीमत में खरीदने का मौका, ये है गज़ब की डील 

21 Jan 2024

iPhone की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है, इस साल की शुरुआत से ही कई ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म iPhone 15 पर डिस्काउंट दे रहे हैं. 

iPhone 15 पर डिस्काउंट 

आज हम आपको एक लेटेस्ट डील के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके लिए यूजर्स को कहीं और नहीं और नहीं बस Apple के ऑफिशियल स्टोर पर जाना होगा. 

कहां मिल रही है डील? 

iPhone 15 पर एक गज़ब की डील मिल रही है. इस डील के तहत यूजर्स को आईफोन 15 की एक्सचेंज इफेक्टिव प्राइस 44,900 रुपये बताई है. आइए इसकी शर्तों के बारे में जान लेते हैं. 

iPhone 15 पर डील? 

India iStore पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, iPhone 15 पर एक्सचेंज इफेक्टिव प्राइस 44,900 रुपये है. यह कीमत Apple के iPhone 15 की ओरिजनल कीमत से करीब आधी है. 

India iStore  पर डिस्काउंट 

iPhone 15 पर मिलने वाली डील की शर्त बताते हैं. इसका ओरिजनल प्राइस 79,900 रुपये है. इस पर इंस्टेंट स्टोर डिस्काउंट 5000 रुपये. इंस्टैंड कैशबैक 4000 रुपये. इसके बाद कीमत 70,900 रुपये हो जाती है. 

डील की क्या हैं शर्त? 

INDIA iStore पर पुराने हैंडसेट को एक्सचेंज करने पर 20 हजार रुपये की एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी. 6000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा. 

एक्सचेंज में भी सेविंग का मौका

iPhone 15 तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है. एक 128GB इंटरनल स्टोरेज, 256GB स्टोरेज और 512Gb स्टोरेज है. इसमें पांच कलर वेरिएंट मिलते हैं. 

3 वेरिएंट में आता है iPhone15 

iPhone 15 में 6.1 Inch का डिस्प्ले दिया है, जो Super Retina XDR है. इसमें यूजर्स को सेरेमिक शील्ड की प्रोटेक्शन मिलती है. यह OLED डिस्प्ले है. इसमें Dynamic Island का यूज़ किया है. 

iPhone 15 के फीचर्स 

iPhone 15 में डुअल रियर कैमरा है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का सेकेंडरी कैमरा है. सेल्फी के लिए भी 12MP का कैमरा है. 

iPhone 15 का कैमरा 

iPhone 15 में A16 Bionic चिपसेट का यूज किया है. इसके साथ Type C USB Port मिलेगा. यानी अब इस फोन को कुछ एंड्रॉयड फोन के चार्जर से भी चार्ज किया जा सकता है. 

iPhone 15 का प्रोसेसर