कम हुए iPhone 15 के दाम, बस इतनी रह गई है कीमत

24 Oct 2024

iPhone खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज एक खास जानकारी देने  जा रहे हैं. Flipkart Black Friday Sale में iPhone 15 की कीमत कम कर दी गईं हैं.

iPhone पर बंपर ऑफर

Flipkart Black Friday Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान iPhone 15 को काफी सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. इसकी लॉन्चिंग 79,900 रुपये में हुई हो लेकिन अब ये हैंडसेट काफी सस्ते में मिल रहा है. 

शुरु हुई नई सेल

Flipkart की लेटेस्ट सेल के दौरान iPhone 15 (128GB) को 57,749 रुपये में खरीदा जा सकता है.

iPhone 15 पर ऑफर 

इसके अलावा आप एक्सचेंज बॉनस का भी फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए आपको पुराना हैंडसेट एक्सचेंज करना होगा.

बदल सकेंगे पुराना फोन 

iPhone 15  में 6.1-inch OLED डिस्प्ले है, जिसमें 1179x2556 पिक्सल रेजोल्युशन मिलता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield glass मौजूद है.  

iPhone 15 के फीचर्स 

iPhone 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP Camera है, जिसमें 2X Telephoto लेंस है. सेकेंडरी कैमरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा है. 

iPhone 15 का कैमरा सेटअप 

iPhone 15 में Apple A16 Bionic चिप का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें  4nm टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. इससे परफोर्मेंस बूस्ट करने के काम आएगी.

iPhone 15 का चिपसेट 

iPhone 15 Plus (128GB) को 65,499 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी लॉन्चिंग की कीमत 89,900 रुपये रखी थी.

iPhone 15 Plus पर भी ऑफर

iPhone 15 Plus के फीचर्स की बात करें तो iPhone 15 की तुलना में iPhone 15 Plus  में बड़ा डिस्प्ले है. इसमें 6.7Inch का डिस्प्ले दिया है. 

iPhone 15 Plus के फीचर्स