31 Jan 2024
iPhone 15 पर एक बंपर ऑफर लिस्टेड किया है, जिसके बाद इस हैंडसेट पर 14 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है.
iPhone 15 पर ऑफर Flipkart पर मिल रही है. Flipkart पर जब हमने इस डील को चेक किया, तो वहां iPhone 15 को 65999 रुपये में लिस्टेड नजर आया.
iPhone 15 की ओरिजनल कीमत 79,900 रुपये है, जबकि फ्लिपकार्ट पर यह 14 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ लिस्टेड किया है.
iPhone 15 में 6.1 Inch का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield का यूज़ किया है.
Apple के इस हैंडसेट में A16 Bionic Chip का यूज़ किया है, जो 6 Core प्रोसेसर पर काम करता है.यह iOS 17 के साथ आता है.
iPhone 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है. सेकेंडरी कैमरा 12MP का है. सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा है.
iPhone 15 में चार्जिंग के लिए Type C USB चार्जर मिलेगा. यह हैंडसेट 4383 mAh की बैटरी के साथ आता है, जो नॉन रिमूवेबल है.
iPhone 15 में Face ID, Emergency SOS via satellite और क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर्स हैं.
iPhone 15 तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जो 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज में आता है. इसमें पांच कलर वेरिएंट हैं.