iPhone 15: प्री-बुकिंग ऑफर

फ्री मिलेगी 2.50 लाख की क्रूज टिकट!

19 Sep 2023 

Aajtak.in

iPhone 15 स्मार्टफोन को बीते सप्ताह लॉन्च किया जा चुका है और अब इसकी प्री बुकिंग जारी है, जो 21 सितंबर तक चलेगी.

iPhone 15 की प्री बुकिंग 

Croma से 2 हजार रुपये देकर आईफोन 15 सीरीज, Apple Watch Series 9 और Apple Watch Ultra 2 की प्री बुकिंग की जा सकती है. 

2 हजार रुपये में प्री बुकिंग 

क्रोमा की तरफ से प्री बुकिंग पर एक दमदार ऑफर दिया जा रहा है, जिसके साथ यूजर्स Croma Sunburn Cruise Control 4.0 की टिकट जीत सकते हैं, उसके लिए 18 सितंबर तक प्री बुकिंग करनी होगी. 

क्रोमा दे रहा दमदार ऑफर 

यह क्रूज फंक्शन मुंबई, पुणे और सूरत में आयोजित होगा. Book MY Show पर  Croma Sunburn Cruise Control 4.0  की टिकट मौजूद हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 65 हजार रुपये और अधिकतम कीमत 2.50 लाख रुपये है. 

कहां-कहां मिलेगा क्रूज 

इसमें क्रूज के सफर से लेकर दो लोगों को रुकने और खाने-पीने का खर्चा शामिल है. 2.50 लाख रुपये की टिकट में बालकॉनी सूट्स मिलेगा, जो एक स्पेशल केबिन से अटैच होगा. 

दो लोगों का खर्चा शामिल 

iPhone 15 की शुरुआती कीमत 49,900 रुपये है. वहीं, Apple Watches की शुरुआती कीमत 29,900 रुपये है. 

iPhone 15 की शुरुआती कीमत 

प्री बुकिंग करने वालों को 22 सितंबर से आईफोन 15 सीरीज की डिलिवरी मिलनी शुरू हो जाएगी. सेल डेट पर सभी क्रोमा स्टोर सुबह 8 बजे से खुलेंगे. 

22 सितंबर से मिलेगी डिलिवरी 

क्रोमा से प्री बुकिंग करने पर कई फाइनेंस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. यहां 24 महीने की नो कॉस्ट EMI का फायदा मिलेगा, जो कई बड़े बैंक के कार्ड पर है.

24 महीने की No Cost EMI 

iPhone 15 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.1 inch का Super Retina XDR डिस्प्ले है, जो ceramic shield के साथ आता है. इसमें A16 Bionic chip with 5-core GPU चिपसेट का यूज़ किया है. 

iPhone 15 के फीचर्स