12 Feb 2024
Flipkart Mobile Bonanza Sale के दौरान iPhone 15 Plus पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. इसकी मदद से यूजर्स हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं.
Flipkart की यह सेल Valentine Day पहले शुरू की गई है. ऐसे में कई लोग अपने वेलेंटाइन को मोबाइल गिफ्ट कर सकते हैं.
इस Valentine day पर अगर आप किसी को iPhone 15 Plus गिफ्ट देने का प्लान बना रहे हैं, तो यह एक अच्छा मौका है. आइए इस डील के बारे में और फीचर्स को जान लेते हैं.
iPhone 15 Plus को ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर 76,999 रुपये में लिस्टेड किया है, जबकि Apple वेबसाइट पर यह फोन 89,900 रुपये में लिस्टेड है.
iPhone 15 Plus को Flipkart से खरीदने पर 12,900 रुपये की बचत होगी. इसके अलावा बैंक ऑफर्स का अलग से फायदा उठा सकते हैं. आइए इस हैंडसेट के फीचर्स जानते हैं.
iPhone 15 Plus में 6.7 inch का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया है. इसमें स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield का इस्तेमाल किया है.
iPhone 15 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP सेंसर और सेकेंडरी कैमरा 12MP का है. 12MP का फ्रंट कैमरा दिया है.
iPhone 15 Plus में A16 Bionic चिपसेट दिया है है. यह 6 Core प्रोसेसर दिया है. इसमें में iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम है.
iPhone 15 Plus में क्रैश डिटेक्शन और Emergency SOS के फीचर्स दिए गए हैं, जो आपातकाल में बड़े ही यूजफुल साबित होंगे.