17 Mar 2024
Apple ने बीते साल सितंबर में iPhone 15 लाइनअप से पर्दा उठाया था, पुराने लाइनअप iPhone 14 की तुलना में iPhone 15 सीरीज में कई अपग्रेड दिए गए थे. अब इस हैंडसेट पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है.
दरअसल, ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Vijay Sales पर Apple Dasys सेल चल रही है. इस सेल के दौरान Apple के कई प्रोडक्ट को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है.
Vijay Sales पर Apple Dasys सेल 16 मार्च से 24 मार्च तक चलेगी. इस सेल के दौरान iPhone, iPad, Airpods, Macbook Pro और Apple Watch को सस्ते में खरीद सकते हैं.
Apple iPhone 15 Plus की ओरिजनल कीमत Apple Store पर 89,900 रुपये है. इसमें 128Gb स्टोरेज वेरिएंट मिलता है, लेकिन विजय सेल्स पर यह कीमत अलग है.
विजय सेल्स पर iPhone 15 Plus (128GB) को 79,820 रुपये में लिस्टेड किया है. इसके अलावा HDFC Bank कार्ड पर 4000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में यह फोन 75,820 रुपये तक हो सकती है.
Apple iPhone 15 Plus में 6.7 inch का डिस्प्ले दिया है, जो 88 पर्सेंट स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आता है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1290 x 2796 पिक्सल है.
iPhone 15 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है. सेकेंडरी कैमरा 12 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस दिया है. इसमें डुअल टोन फ्लैश लाइट दी है.
iPhone 15 Plus में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है, जो f/1.9 अपर्चर के साथ आता है. इसमें HDR और Cinematic mode का फीचर दिया है.
iPhone 15 Plus में Apple A16 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो 4 nm पर प्रोसेस करता है. इसमें iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है.