iPhone 15 लाइनअप लॉन्च हो चुका है. इस लेटेस्ट आईफोन के आने के बाद पुराने हैंडसेट जैसे iPhone 13 और iPhone 14 के दाम कम हो चुके हैं. ऐसे में कई लोग कंफ्यूज भी हो रहे हैं कि किसे खरीदना चाहिए.
आज हम आपको iPhone 15 और iPhone 13 के बीच कीमत से लेकर फीचर्स तक के डिफ्रेंस के बारे में बताने जा रहे हैं. दोनों हैंडसेट में फीचर्स, डिस्प्ले, कैमरा, प्रोसेसर और USB Type C का अंतर है.
iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है, जिसमें 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जो बीते साल लॉन्च किए गए आईफोन 14 के बराबर है.
आईफोन 13 और आईफोन 14 की कीमत कम हो चुकी है, जिसके बाद आईफोन 13 के 128जीबी स्टोरेज की कीमत 59,900 रुपये है.
iPhone 15 में 6.1 inch OLED डिस्प्ले है, जो Super Retina XDR OLED है. iPhone 13 में भी 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है. दोनों हैंडसेट का आस्पेक्ट रेश्यो भी बराबर है. iPhone 15 में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield है.
iPhone 15 में लेटेस्ट Dynamic island डिजाइन का इस्तेमाल किया है, जबकि iPhone 13 में स्मॉल नॉच का यूज़ किया है.
आईफोन 15 में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का और सेकेंडरी कैमरा 12MP का है. वहीं iPhone 13 में बैक पैनल पर 12-12 megapixel का डु्अल कैमरा सेटअप है.
आईफोन के किसी सीरीज में पहली बार USB-C port का इस्तेमाल किया है. iPhone 15 में USB C Port है. इसकी मदद से यूजर्स अब एंड्रॉयड फोन के चार्जर से भी चार्ज कर सकेगा. वहीं, आईफोन 13 में लाइटनिंग का इस्तेमाल किया है.
iPhone 15 में 16 Chip का इस्तेमाल किया है, जो 6 Core GPU के साथ आता है. वहीं, iPhone 13 में Apple Bionic A15 चिपसेट का इस्तेमाल किया है.