उससे पहले सस्ते हुए iPhone 14 समेत ये पुराने मॉडल्स
iPhone 15 की लॉन्च डेट पहले ही कंफर्म हो चुकी है, जो 12 सितंबर को है. इस लॉन्चिंग में कुछ ही दिन बचे हैं और उससे पहले iPhone के पुराने मॉडल्स को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है.
दरअसल, आईफोन 15 की लॉन्चिंग से पहले iPhone 14, iPhone 13 और iPhone 12 पर प्राइस कट, डिस्काउंट और कुछ खास डील्स लिस्टेड कर दी है.
दरअसल, ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर कुछ खास डील्स, डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स लिस्टेड हैं. इनकी मदद से आईफोन के पुराने मॉडल्स सस्ते में खरीद सकते हैं. इन डील्स के बारे में जानते हैं.
iPhone 14 को फ्लिपकार्ट पर अभी हैवी डिस्काउंट के साथ लिस्टेड किया है. Apple.com पर आईफोन 14 128Gb मॉडल्स की कीमत 79,990 है, जबकि फ्लिपकार्ट पर ये 67,999 रुपये में लिस्टेड है.
iPhone 14 पर HDFC बैंक द्वारा 4,000 रुपये तक का एडिशनल डिस्काउंट हासिल किया जा सकेगा. इतना ही नहीं इस पर एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है, जिसमें पुराना हैंडसेट शामिल कर सकते हैं.
iPhone 14 में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है , जो दोनों ही 12MP के सेंसर हैं. इसमें 6.1 inch का OLED डिस्प्ले दिया है.इस फोन में A15 बायोनिक चिपसेट का यूज़ किया है.
iPhone 13 को फ्लिपकार्ट पर 58,999 रुपये में लिस्टेड किया है. इसके अलावा फोन पर पुराने फोन को एक्सचेंज करके कीमत को और कम किया जा सकता है.
iPhone 13 में कई आकर्षक फीचर्स मिलते हैं. फोन में 128 GB स्टोरेज, 6.1 inch का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया है. बैक पैनल पर 12MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. फ्रंट पर भी 12MP का कैमरा है. इसमें A15 Bionic चिपसेट है.
फ्लिपकार्ट पर iPhone 12 अभी 55,999 रुपये में लिस्टेड है. इसकी ओरिजनल कीमत 64,900 रुपये है. इस बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स भी लिस्टेड है. ऐसे में इस हैंडसेट को भी सस्ते में खरीद सकते हैं.
आईफोन 12 में 6.1 inch का OLED डिस्प्ले दिया है. इसमें A14 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो फोन को प्रोटेक्ट करने का काम करता है. इसमें बैक पैनल पर 12MP का डुअल कैमरा है.