8 Nov 2024
Apple iPhone 15 दुनिया का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन बन गया है. टॉप-10 में Samsung के अलावा Xiaomi का भी नाम शामिल है.
Counterpoint Research ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि 2024 के तीसरे क्वार्टर में iPhone 15 पूरी दुनिया में टॉप सेलिंग हैंडसेट रहा है.
iPhone 15 पहला ऐसा iPhone है, जो USB-C Port के साथ आया था. रिपोर्ट में बताया है कि टॉप सेलिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में सबसे ज्यादा Apple और Samsung के फोन हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप सेलिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में पहले स्थान पर iPhon 15, दूसरे पर iPhone 15 Pro Max और तीसरे पर iPhone 15 Pro का नाम शामिल हैं .
iPhone 15 iPhone 15 Pro Max iPhone 15 Pro Galaxy A15 4G Galaxy A15 5G
इस रिपोर्ट में Xiaomi का एक हैंडसेट शामिल है, जिसका नाम Redmi 13C 5G है. यह हैंडसेट टॉप 10 की लिस्ट में 9वें स्थान पर है, जिसका नाम – Redmi 13C 5G है.
Apple ने iPhone 15 को बीते साल 80 हजार रुपये में लॉन्च किया था और इस साल iPhone 16 को लॉन्च किया है , जिसके बाद iPhone 15 की कीमत कर दी गईं.
iPhone 15 (128GB) की कीमत ऑफिशियल स्टोर पर 69,900 रुपये है. हालांकि Flipkart समेत कई प्लेटफॉर्म पर ये हैंडसेट 55-56 हजार रुपये में मिल रहा है.
iPhone 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है, सेकेंडरी कैमरा 12MP का है.
1– iPhone 15 2– iPhone 15 Pro Max 3– iPhone 15 Pro 4– Galaxy A15 4G 5 – Galaxy A15 5G
6 – Galaxy A35 5G 7 – Galaxy A05 8 – iPhone 14 9 – Redmi 13C 5G 10– Galaxy S24