iPhone 15 पर भारी डिस्काउंट, अब इतनी रह गई है कीमत 

07 July 2024

iPhone 15 खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आपको एक खास डील के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां आपको कई हजार रुपये बचाने का मौका मिल रहा है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

iPhone 15 पर डिस्काउंट 

Flipkart पर एक सेल की शुरुआत हुई है, जिसका नाम Big Bachat Sale है. इस सेल के दौरान iPhone, Android Phone और ग्रोसरी तक पर डिस्काउंट मिल रहा है. 

Flipkart Sale शुरू

यहां हम iPhone 15 पर मिलने वाली डील के बारे में बात कर रहे हैं. इस डील में यूजर्स को करीब 15 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. 

इतने हजार रुपये की छूट 

Flipkart Big Bachat Sale पर iPhone 15 को लिस्टेड किया है. इसमें बताया है कि यह हैंडसेट सिर्फ 64999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है. 

इतनी रह गई कीमत 

iPhone 15 का ओरिजनल प्राइस 79,900 रुपये है. ऐसे में फ्लिपकार्ट सेल में यह इस हैंडसेट पर करीब 14,900 हजार रुपये तक बचाने का मौका मिल रहा है. इसमें सभी ऑफर शामिल है. 

कितने हजार का डिस्काउंट 

iPhone 15 में 6.1 inch का डिस्प्ले दिया है. यह एक Super Retina XDR OLED पैनल है. इसमें HDR10, Dolby Vision का सपोर्ट है. इसमें 2000 nits की पीक ब्राइटनेस है. 

iPhone 15 के फीचर्स 

यह हैंडसेट Apple A16 Bionic (4 nm) चिपसेट के साथ आता है.  इसमें स्टोरेज के कई ऑप्शन मिलते हैं. 128GB वेरिएंट स्टोरेज शुरुआती वेरिएंट है. 

iPhone 15 का प्रोसेसर 

iPhone 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48 MP का है. सेकेंडरी कैमरा 12 MP का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल है. 12 MP सेल्फी कैमरा है. 

iPhone 15 कैमरा 

iPhone 15 में 3349 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी है. यह सिर्फ 30 मिनट में 50 पर्सेंट चार्ज हो जाता है. इसमें 15W wireless चार्जर मौजूद है. 

iPhone 15 वायरलेस चार्जर