26 Feb 2024
iPhone 15 पर नया ऑफर मिल रहा है. इसके बाद इसे काफी अच्छे डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है. आइए नई कीमत और डील्स के बारे में जानते हैं.
दरअसल, Flipkart पर iPhone 15 को कुछ खास डील के साथ लिस्टेड किया है. इसके बाद यह हैंडसेट काफी कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है.
Flipkart पर iPhone 15 को 70999 रुपये में लिस्टेड किया है. इसके बाद इस पर 4000 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफ मिल रहा है, जिसके लिए HDFC Bank के कार्ड पर यूज़ करना होगा.
iPhone 15 को फ्लिपकार्ट से 66,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है, जिसमें बैंक ऑफर्स भी शामिल है. आइए इसकी ओरिजनल कीमत और फीचर्स को जानते हैं.
iPhone 15 को Apple Store पर 79,900 रुपये में लिस्टेड किया है. इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है.
iPhone 15 में 6.1 Inches का डिस्प्ले दिया है. इसमें 1179 x 2556 pixels रेजोल्युशन दिया है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield glass का इस्तेमाल किया है.
iPhone 15 में Apple A16 Bionic (4 nm) चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसमें Apple GPU (5-core graphics) का इस्तेमाल किया है.
iPhone 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 48 MP का प्राइमरी कैमरा है, जिसमें 12MP का कैमरा दिया है.
iPhone 15 में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसमें HDR और Cinematic Mode एक्सेस करने को मिलता है.