iPhone 15 पर 14 हजार का डिस्काउंट, Flipkart से Amazon, यहां मिल रहा ऑफर

14 Feb 2024

iPhone 15 को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका साबित हो सकता है. iPhone 15 पर कई जगह डिस्काउंट लिस्टेड है.

iPhone 15 पर डिस्काउंट 

दरअसल, Amazon, Flipkart और Vijay Sales आदि पर कई अच्छे डिस्काउंट के साथ iPhone 15 को लिस्टेड किया है. आइए जानते हैं कहां कितने का मिल रहा है? 

कई प्लेटफॉर्म पर छूट 

दरअसल, iPhone 15 लेटेस्ट सीरीज का हिस्सा है, जिसमें कई कई लेटेस्ट फीचर्स, OS, Dynamic island और नया IOS 17 देखने को मिलता है. 

iPhone 15 में लेटेस्ट फीचर्स 

Flipkart पर iPhone 15 को डिस्काउंट के साथ लिस्टेड किया है. इस हैंडसेट को 65,999 रुपये में लिस्टेड है. यहां  13,901 रुपये का डिस्काउंट है. 

Flipkart पर क्या है कीमत? 

Amazon पर मिलने वाली डील की बात करें तो यहां 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 80,990 रुपये में लिस्टेड किया है. इस पर  8,910 रुपये का डिस्काउंट है. 

Amazon पर कितनी है कीमत? 

iPhone 15 (128GB) को Viajy Sales पर भी डिस्काउंट के साथ लिस्टेड किया है. यहां ये डिवाइस 71,155 रुपये में लिस्टेड किया है. वहीं Croma पर सेलिंग प्राइस 71,490 रुपये है. 

Vijay Sales पर भी डिस्काउंट 

iPhone 15 को Apple वेबसाइट पर 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है. वहीं 256GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है. 512GB वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है. 

क्या है ओरिजनल कीमत?

iPhone 15 में 6.1 inch का Super Retina XDR Display दिया है. इसमें सेरेमिक शील्ड की प्रोटेक्शन दी है. 

iPhone 15 के फीचर्स 

iPhone 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है और सेकेंडरी कैमरा 12MP का है. सेल्फी और वीडियो के लिए 12MP का कैमरा है.

iPhone 15 का कैमरा