20 Feb 2024
iPhone 15 लेटेस्ट सीरीज का पार्ट है और iPhone 14 की तुलना में इस हैंडसेट में कई अपडेट शामिल हैं. iPhone 15 को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया था.
यह हैंडसेट Apple Store को छोड़कर कई अन्य स्टोर जैसे Amazon India, Flipkart और Vijay Sales आदि पर डिस्काउंट के साथ लिस्टेड किया है.
जब हमने इसे Flipkart, Amazon India और दूसरी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर चेक किया, iPhone 15 कई प्लेटफॉर्म पर 8-9 हजार रुपये सस्ते में लिस्टेड नजर आया.
Amazon India पर iPhone 15 (128Gb) को 71490 रुपये में लिस्टेड किया है. हालांकि यह कीमत सिर्फ Blue वेरिएंट पर नजर आ रही है.
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Apple iPhone 15 (128 GB) को 72,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस कीमत में सभी कलर वेरिएंट लिस्टेड हैं.
Vijay Sales पर iPhone 15 (128GB) को 71,155 रुपये में लिस्टेड किया है. Croma पर भी iPhone 15 (128GB) को 71,490 रुपये में लिस्टेड किया है.
Apple Store पर iPhone 15 (128GB) की कीमत 79,900 रुपये है. यह हैंडसेट 5 कलर वेरिएंट में आता है, जिसमें ब्लैक, ब्लू, पिंक, येलो और ग्रीन कलर हैं.
iPhone 15 में 6.1 inch Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें Ceramic Shield का इस्तेमाल किया गया है.
iPhone 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है, जबकि दूसरा कैमरा 12MP का है.