ये है आसान तरीका
iPhone 15 सीरीज को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लास्ट वीक लॉन्च किया जा चुका है और अब 22 सितंबर से इसकी पहले सेल शुरू होने जा रही है. इस हैंडसेट की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है.
आज हम आईफोन 15 पर मिलने वाले कुछ दमदार डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. ऐसे में इस आईफोन पर 31 हजार रुपये तक सेव करने का मौका मिल रहा है. आइए इसकी डिटेल्स और शर्तों को जानते हैं.
iPhone 15 को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है. 128Gb इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79900 रुपये है. 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 89,900 रुपये और 512GB स्टोरेज मॉडल 1,09,900 रुपये में आता है.
iPhone 15 को इंडिया आईस्टोर पर लिस्टेड किया है, जिसे Apple का ऑथराइज्ड रिटेलर बताया है. यहां आईफोन 15 को 50 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका है.
iPhone 15 को HDFC Bank के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ 5000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं, जिसके बाद इसकी कीमत 74900 रुपये हो जाएगी.
iPhone 15 को सस्ते में खरीदने के लिए आप अपना iPhone 12 एक्सचेंज कर सकते हैं, जिसके बाद यूजर्स को 20 हजार रुपये तक सेव करने का मौका मिलेगा. इसके अलावा 6 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर भी है.
iPhone 15 पर मिलने वाले इन तीनों ऑफर (बैंक ऑफर+ एक्सचेंज बोन और एक्सचेंज बोनस ऑफर) को मिला लेंगे तो आप 31 हजार रुपये तक सेव कर सकते हैं, जिसके बाद यह 50 हजार रुपये से भी कम में मिलेगा.
iPhone 15 पर मिलने वाले ये ऑफर्स और डील्स 22 सितंबर से मिलनी शुरू होगी, जब नए आईफोन की पहली सेल शुरू होगी.
एंड्रॉयड 12 नहीं है तो आप अपना पुराना एंड्रॉयड हैंडसेट भी एक्सचेंज के रूप में डाल सकते हैं. हालांकि अलग-अलग मोबाइल फोन एक्सचेंज वैल्यू अलग-अलग होगी.