ना Amazon, ना Flipkart, यहां  मिल रहा सबसे सस्ते में iPhone 15

1 Jan 2024

iPhone 15 को सितंबर 2023 में लॉन्च किया था, जिसे अभी करीब 4 महीने हुए हैं. लॉन्चिंग के कुछ महीने बाद ही Apple के इस हैंडसेट को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है.

सितंबर में लॉन्च हुआ लॉन्च 

दरअसल, Vijay Sales पर Apple Days Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान कई आईफोन को सस्ते में खरीदने में का मौका मिल रहा है.

यहां चल रही है सेल  

आईफोन 15 को 66,990 रुपये की शुरुआती काीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है. इस कीमत में HDFC Card से खरीदारी करने पर मिलने वाला 4000 रुपये का इंस्‍टैंट डिस्काउंट शामिल है. 

आईफोन 15 की ये है कीमत 

आईफोन 15 को सितंबर में 79,990 रुपये में लॉन्च किया था और विजय सेल्स पर 70,990 रुपये में लिस्टेड किया है. ईकॉमर्स द्वारा शेयर जानकारी में बताया कि इसको 66,990 रुपये में खरीद सकते हैं. 

लॉन्चिंग के दौरान कीमत 

Vijay Sales की इस सेल के दौरान नो कॉस्ट ईएमआई का भी फायदा उठाया जा सकता है. HDFC Bank, ICICI Bank और SBI समेत कई बड़े बैंक NO COST EMI का ऑप्शन दे रहे हैं. 

नो कॉस्ट EMI का भी ऑफर 

iPhone 15 में 6.1-inch का OLED डिस्प्ले दिया है. इसमें Super Retina XDR स्क्रीन  दिया है. 

iPhone 15 का डिस्प्ले? 

iPhone 15 में Apple A16 Bionic चिपसेट का यूज़ किया है, जिसे कंपनी ने एक पावरफुल चिपसेट बताया है. इसमें iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज़ किया है. 

 iPhone 15 का प्रोसेसर

 iPhone 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया है, सेकेंडरी कैमरा 12MP का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस है. 

 iPhone 15 का कैमरा

iPhone 15 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 MP का फ्रंट कैमरा दिया है. इस हैंडसेट में 128GB इंटरनल स्टोरेज दी है. 

iPhone 15 का सेल्फी कैमरा