New Year Offer:  सस्ते में मिल रहा iPhone 15, कई हजार का है डिस्काउंट

27 Dec 2023

iPhone 15 को हाल ही में लॉन्च किया है और यह आईफोन की लेटेस्ट सीरीज का पार्ट है. इस फोन को 80 हजार रुपये में लॉन्च किया था, अब इसे सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है.

iPhone 15 पर ऑफर 

दरअसल, Amazon India पर कई हैंडसेट पर अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट मिल रहे हैं. ऐसे में उन्हें ओरिजनल प्राइस से कम दाम में खरीदा जा सकता है.

Amazon India पर डील  

Amazon India पर  iPhone 15 को 72900 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है. इसमें एयरटेल पोस्टपेड ऑफर को शामिल किया है. इसके अलावा Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक भी ले सकते हैं. 

iPhone 15 की कीमत 

आईफोन 15 में 6.1 inch का डिस्प्ले दिया है, जो Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ आती है. इसमें Dynamic Island का फीचर दिया है. 

iPhone 15 का डिस्प्ले 

iPhone 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है और सेकेंडरी कैमरा 12MP का है. 

iPhone 15 का कैमरा 

iPhone 15 में Dynamic Island का यूज़ किया है, जिसमें 12MP का कैमरा सेटअप दिया है. इस नॉच में कई नोटिफिकेशन और कुछ खास कंट्रोल्स मिलते हैं. 

Dynamic Island डिजाइन 

दरअसल, iPhone 14 में USB Type C केबल का सपोर्ट दिया है, जो इससे पहले तक नहीं मिलता था. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज में यह पूरे दिन तक चल सकता है. 

इसमें है USB-C केबल

iPhone 15 में स्मूद परफोर्मेंस के लिए A16 Bionic चिपसेट का यूज़ किया है. शुरुआती वेरिएंट में 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. 

मिलेगा A16 Bionic चिप

iPhone 15 में ड्यूरेबिलिटी के मद्देनजर एयरोस्पेस ग्रेड का एल्यूमिनियम यूज़ किया है. यह हैंडसेट टोटल 5 कलर वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो कलर हैं. 

ड्यूरेबिलिटी पर ध्यान