सिर्फ 3330 रुपये देकर घर ले आएं iPhone 15

ये है खास डील

20 Sep 2023

Aajtak.in

iPhone 15 को Apple ने लास्ट वीक लॉन्च किया है और इसकी प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस दौरान कई कंपनियां कैशबैक और अच्छी डील्स भी दे रही हैं. आज हम आपको एक खास प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Apple लाया नए iPhones 

iPhone 15 को आसान किस्तों में खरीदा जा सकता है, जिसके लिए यूजर्स को सिर्फ 3330 रुपये की आसान किस्तों में भुगतान करना होगा. आइए डिटेल्स में जानते हैं प्लान.

iPhone 15 पर आसान किस्तें 

iPhone 15 के 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है. यह कीमत Apple ऑनलाइन स्टोर से लेकर Flipkart और Amazon पर लिस्टेड है.

iPhone 15 की कीमत 

फ्लिपकार्ट पर iPhone 15  को आसान किस्तों में खरीदने का मौका मिल रहा है. इसमें 24 महीने तक की EMI मौजूद है. HDFC BANK 24 महीने की किस्त में 3330 रुपये की EMI का प्लान दे रहा है.

कितने महीने की किस्त 

यह नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन है, जिसमें यूजर्स को ब्याज के रूप में एक भी रुपया देने की जरूरत नहीं होगी. 3330 रुपये को अगर 24 महीने से गुणा करेंगे तो 79900 रुपये होंगे. 

नहीं लेगा कोई ब्याज 

iPhone 15 में 6.1 inch का Super Retina XDR डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए सेरेमिक शील्ड का यूज़ किया है. 

iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन 

iPhone 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें प्राइमरी कैमरा 12MP और सेकेंडरी कैमरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस मिलता है. 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

iPhone 15 का कैमरा सेटअप 

iPhone 15  में A15 Bionic का इस्तेमाल किया गया है, जिसके साथ स्टोरेज के कई ऑप्शन मिलते हैं. शुरुआती स्टोरेज ऑप्शन 128GB का है. 

iPhone 15  चिपसेट 

फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है. दोनों ही फोन्स अब टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट्स के साथ आते हैं. यानी अब आपको लाइटनिंग केबल देखने को नहीं मिलेगा. 

मिलेगा USB टाइप-सी पोर्ट