परफोर्मेंस और कैमरा नहीं किसी से कम
iPhone 15 सीरीज लास्ट वीक लॉन्च हो चुकी है और जल्द ही इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी. लेकिन अभी भी कई लोगों को कंफ्यूजन है कि क्या 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाले फोन को खरीदना एक सही ऑप्शन है या नहीं.
दरअसल, आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो iPhone 15 के बेस्ट अल्टरनेटिव साबित हो सकते हैं. आइए इन हैंडसेट के बारे में जानते हैं.
नया आईफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट कम है, तो आईफोन 14 को खरीद सकते हैं. हाल ही में कंपनी ने इस हैंडसेट की कीमत में कटौती कर दी है. फ्लिपकार्ट पर इसकी शुरुआती कीमत 64999 रुपये है.
आईफोन 14 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.1 inch का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया है. इस हैंडसेट में A15 Bionic चिप मिलती है. इसमें बैक पैनल पर 12-12 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं. वहीं सेल्फी के लिए भी 12MP का फ्रंट कैमरा दिया है.
Samsung के मोबाइल इंडस्ट्री में ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं. इनमें से एक Samsung Galaxy S23 फोन है, जो कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है. इसकी कीमत 74999 रुपये है.
Samsung Galaxy S23 के इस हैंडसेट में 6.1 Inch का AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz में आता है. इस हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट है. इसमें बैक पैनल पर 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है.
OnePlus का हाई क्वालिटी स्मार्टफोन मौजूद है, जिसका नाम OnePlus 11 है. यह फोन कई दमदार फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है. इस हैंडसेट में 6.7 Inch का AMOLED डिस्प्ले है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है.
OnePlus 11 में Hasselblad का कैमरा सेटअप दिया है, जो दमदार फोटो क्लिक करने में मदद करता है. वनप्लस के इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी और 100W का फास्ट चार्जर मिलता है, जो बॉक्स में मिलता है. यह एक किफायती फ्लैगशिप स्मार्टफोन है.
OnePlus 11 दो वेरिएंट में आता है. शुरुआती वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये है, जिसमें 8 GB RAM + 128 GB Storage मिलती है. वहीं 16 GB RAM + 256 GB Storage वेरिएंट को 61,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Google Pixel 8 Pro को 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. अगर आप इसका इंतजार कर सकते हैं, तो यह भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इसमें Tensor G2, 64MP प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है. हालांकि कीमत लॉन्चिंग के बाद सामने आएंगे.