क्या है इसकी वजह?
iPhone 15 सीरीज लॉन्च हो चुकी है. इस सीरीज में आपको कई नए फीचर्स मिलते हैं. ऐसा ही एक फीचर बैटरी चार्जिंग को लेकर है, जो Apple ने नई सीरीज में जोड़ा है.
The Verge के Q&A सीजन में iPhone 15 सीरीज को लेकर कई बातें की गई हैं. इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने iPhone 15 के चार्जिंग से जुड़े इस फीचर की जानकारी दी है.
iPhone 15 सीरीज में बैटरी हेल्थ सेटिंग के तीन ऑप्शन मिलते हैं. इसमें आपको ऑप्टमाइज बैटरी चार्जिंग, 80% लिमिट और None का ऑप्शन मिलता है.
इन फीचर्स को आप Settings > Battery > Battery Health & Charging > Charging Optimization में जाकर एक्सेस कर सकते हैं.
हाल में लॉन्च हुई iPhone 15 सीरीज में आप अपने फोन्स को 80% तक चार्ज पर सेट कर सकते हैं. यानी आप फोन को चार्ज पर लगाकर छोड़ देंगे, तो भी फोन 80 परसेंट तक ही चार्ज होगा.
इससे फोन की बैटरी की लाइफ स्पैन बढ़ेगी. इस फीचर की वजह से आपको ये चेक नहीं करना पड़ेगा कि फोन कब 80 परसेंट तक चार्ज होगा.
iPhone 15 में हमें 3349mAh की बैटरी मिलती है. वहीं iPhone 15 Plus में यूजर्स को 4383mAh की बैटरी मिलती है, जो पिछले फोन्स के मुकाबले बढ़ाई गई है.
Apple iPhone 15 Pro की बात करें, तो इसमें 3274mAh की बैटरी दी गई है. वहीं iPhone 15 Pro Max में 4422mAh की बैटरी दी गई है.
ऐपल ने आधिकारिक रूप से फोन की बैटरी कैपेसिटी की जानकारी नहीं दी है, लेकिन एक चीनी रेगुलेटर ने अपनी वेबसाइट पर इन फोन की बैटरी कैपेसिटी की जानकारी दी है.