By: Aajtak.in
ऐपल इस साल iPhone 15 सीरीज लॉन्च करेगा. इस सीरीज को लेकर बज्ज क्रिएट हो चुका है और तमाम लीक रिपोर्ट्स आने लगी हैं. इस साल कंपनी चार नए आईफोन्स लॉन्च कर सकती है.
उम्मीद है कि इस बार का भी लॉन्च इवेंट सितंबर में ही होगा. ज्यादातर लीक रिपोर्ट्स में अपकमिंग iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की डिटेल्स होती हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो सभी आईफोन्स को कई एरिया में अपग्रेड किया जाएगा. अब नए iPhone 15 को लेकर एक और रिपोर्ट आई है, जो भारत के लिए खास है.
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो ऐपल ने भारत में iPhone 15 की मैन्युफैक्चरिंग के लिए टाटा से हाथ मिलाया है. टाटा ग्रुप सीरीज के दो फोन्स को असेंबल करेगा.
अगर ऐसा होता है तो टाटा ग्रुप ऐपल का चौथा कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चर्र होगा. इससे पहले कंपनी Foxconn, Pegatron और Luxshare के साथ मिलकर असेंबलिंग कर रही है.
टाटा ग्रुप ने Wistron की भारतीय प्रोडक्शन लाइन का अधिग्रहण कर लिया है. इसके साथ ही कंपनी भारत में iPhone 15 सीरीज की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चर्र बन जाएगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक Wistron भारतीय बाजार ने बाहर निकलने की योजना में है. हालांकि, टाटा के हिस्से में iPhone 15 सीरीज असेंबलिंग का छोटा हिस्सा ही आएगा.
ग्रुप साल 2023 के ऐपल मॉडल्स की सिर्फ 5 परसेंट यूनिट्स को ही असेंबल करेगा. ऐसा माना जा रहा है कि ये ऐपल का पायलट प्रोजेक्ट हो सकता है.
अगर सब कुछ प्लान के हिसाब से होता है तो साल 2024 में Tata को iPhone मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा हिस्सा मिल सकता है. बता दें कि Foxconn लगभग 70 परसेंट मॉडल्स को मैन्युफैक्चर करेगा.