चारों तरफ पानी से घिरी महिला

iPhone के इस फीचर ने बचाई जान

04 Sep 2023 

Aajtak.in

फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है और अब एक फोन ने महिला और उसके कुत्ते की जान बचाई है. दरअसल, महिला अमेरिका स्थित उठा नेशनल पार्क के पूर्व की तरफ करीब 16 किलोमीटर दूर एक घहरी घाटी में फंस गईं थीं. 

 बचाई महिला की जान 

इस हादसे की जानकारी बीते गुरुवार को सामने आई है, जहां एक बड़े ही नाटकीय अंदाज में एक महिला की जान बचाई गई है. इस लाइफ रेस्क्यू में उनकी मदद आईफोन ने की.

iPhone 14 ने की मदद 

दरअसल, महिला घाटी में सैर करने के लिए गई थी, इसके बाद वह घाटी में एक पतली सी जगह पहुंची. महिला को वहां खतरा नजर आया और उसने लौटने का फैसला लिया. 

क्या है मामला 

इसके बाद उसने ध्यान दिया कि जल स्तर बढ़ गया है और उसके पैर धंस रहे हैं. रेत होने के कारण वह जल्द सी भाग नहीं सकी. इसके बाद जलस्तर बढ़ता रहा और वह वहां फंस गई. 

बढ़ता रहा जलस्तर

इस हादसे के दौरान महिला का कई सामान गुम हो गया, लेकिन वह अपना आईफोन 14 बचाने में कामयाब रही. इसके बाद महिला ने आईफोन 14 में मौजूद Emergency Satellite SOS को एक्टिवेट किया. 

iPhone पर दबाया एक बटन

दरअसल, कंपनी ने बीते साल सितंबर में अपनी iPhone 14 और iPhone 14 Pro सीरीज से पर्दा उठाया था. इसके साथ कंपनी ने इमरजेंसी सेटेलाइट कम्यूनिकेशन सर्विस से भी पर्दा उठाया था.  

क्या है सेटेलाइट SOS फीचर

इमरजेंसी सेटेलाइट SOS फीचर की मदद से यूजर्स बिना इंटरनेट और सेल्युलर टावर के मदद मांग सकता है. ये सर्विस लोकेशन रेसेक्यू टीम को सेंड कर देती है, ताकि जल्द से जल्द मदद पहुंच सके. ऐसा ही महिला के साथ हुआ. 

बिना नेटवर्क- इंटरनेट के काम

रेसेक्यू टीम ने तुरंत महिला को खोजने के लिए एक नाव और हेलिकॉप्टर का इंतजाम किया. कुछ समय में महिला और उसके डॉगी को रेस्क्यू कर लिया गया.

हेलिकॉप्टर से किया रेसेक्यू 

Google अपने Android 14 में भी इमरजेंसी सेटेलाइट SOS फीचर देने की दिशा में काम कर रही है. इसकी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. साथ ही सैमसंग भी इस फीचर को लेकर काम कर रहा है.

एंड्रॉयड यूजर्स को भी जल्द मिलेगा