इतना महंगा फ़ोन...! क़ीमत सुन कर उड़ जाएंगे होश

खरीद लेंगे बंगला-गाड़ी

08 July 2023

Aajtak.in

Apple का सबसे महंगा फोन कौन-सा है? ये सवाल आएगा, तो जवाब होगा iPhone 14 Pro Max है. इस स्मार्टफोन की कीमत 1,27,999 रुपये है, लेकिन इससे भी महंगा एक फोन है. 

सबसे महंगा iPhone 

ये फोन सामान्य नहीं है, बल्कि इसमें सोना और हीरे लगे हुए हैं. दरअसल, iPhone 14 Pro Max का Diamond Snowflake वेरिएंट सबसे महंगा है. इस फोन को Caviar ने कस्टमाइज किया है. 

Caviar ने किया है तैयार 

ये फोन 616,000 डॉलर (लगभग 5 करोड़ रुपये) का है. यानी इस स्मार्टफोन की कीमत  Lamborghini Huracan Evo सुपर कार से ज्यादा है. 

कितनी है कीमत? 

इतने पैसों में आप दिल्ली जैसे शहर में घर, गाड़ी और बहुत कुछ खरीद सकते हैं. Diamond Snowflake वेरिएंट को ब्रिटिश ज्वेलरी ब्रांड Graff के साथ मिलकर तैयार किया गया है. 

बहुत कुछ खरीद सकते हैं आप

दुनिया में इसकी सिर्फ तीन यूनिट्स ही मौजूद हैं. स्मार्टफोन का रियर पैनल प्लेटिनम और गोल्ड से तैयार किया गया है. इतना ही नहीं इसमें marquise-cut डायमंड भी यूज किया गया है. 

सिर्फ तीन यूनिट्स मौजूद हैं 

इसके अलावा कंपनी ने फोन को बनाने में 18k वॉइट गोल्ड का इस्तेमाल किया है. इसमें छोटे-छोटे कई सारे डायमंड का इस्तेमाल किया गया है. 

गोल्ड, डायमंड का हुआ है यूज

इस स्मार्टफोन की कीमत इतनी ज्यादा होने की प्रमुख वजह इसमें इस्तेमाल हुए गोल्ड, डायमंड और प्लैटिनम हैं. 

क्यों इतनी ज्यादा है कीमत? 

Apple iPhone 14 Pro Max को कंपनी ने भारत में 1,39,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. फिलहाल इस पर डिस्काउंट मिल रहा है. 

iPhone 14 Pro Max की कीमत

स्मार्टफोन के फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी Diamond Snowflake में आपको वही सारे फीचर्स मिलेंगे, जो सामान्य iPhone 14 Pro Max में मिलते हैं. 

कोई नया फीचर नहीं है