6 Nov 2024
Credit: AI Image
Apple के iPhone 14 Pro Max में आग लगने की जानकारी सामने आई है. इस हादसे का शिकार एक महिला भी हुई है, जिनका हाथ बुरी तरह से झुलस गया.
Credit: AI Image
यह मामला चीन का है, जहां महिला ने अपना हैंडसेट चार्जिंग पर लगाया था और उसके बाद इस हैंडसेट में आग लग गई.
Credit: AI Image
महिला ने चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस हादसे की इमेज शेयर की हैं. इसकी चर्चा काफी हो रही है. X प्लेटफॉर्म पर @choqao अकाउंट ने इमेज शेयर की है.
Credit: AI Image
महिला द्वारा शेयर की फोटो में हैंडसेट पूरी तरह से झुलका हुआ नजर आ रहा है. इसका फ्रंट और बैक पैनल पूरी तरह जल चुका है.
Credit: AI Image
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैंडसेट पूरी तरह झुल चुका है और उसके आसपास रखा सामान भी झुलसा हुआ दिखाई दे रहा है.
Credit: AI Image
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने iPhone 14 Pro Max को रात में चार्जिंग पर लगाकर छोड़ दिया.
Credit: AI Image
सुबह के समय उसमें अचानक आग लग गई. इसमें महिला के घर में कुछ सामान भी जल गया. इस मामले में महिला का हाथ भी जल गया.
Credit: AI Image
Apple समेत कई कंपनियां सलाह देती हैं कि मोबाइल को पूरी तरह चार्जिंग पर लगाकर नहीं छोड़ना चाहिए. मोबाइल ओवरहीट होने की वजह से आग पड़ सकता है या फिर फोन की बैटरी डैमेज हो सकती है.
Credit: AI Image
मोबाइल को पूरी रात चार्जिंग पर लगाकर ना छोड़ें. ना ही मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर तकिए आदि के नीचे दबाकर रखें.
Credit: AI Image