iPhone 14 Pro जैसा दिखता है ये फोन, कीमत लगभग 11 हजार रुपये
हू-ब-हू iPhone 14 Pro
बहुत से लोग आईफोन खरीदना चाहते हैं. मगर इसके लिए काफी पैसे खर्च करने होते हैं. क्या हो अगर आपको 11 हजार रुपये के बजट में iPhone 14 Pro जैसे एक फोन मिल जाए.
Pic Credit: Getty Images
चीन में लॉन्च हुआ है फोन
हम आपके मजाक नहीं कर रहे हैं, बल्कि एक चीनी कंपनी ने ऐसा फोन लॉन्च किया है. ये फोन दिखने में हू-ब-हू iPhone 14 Pro जैसा है.
Pic Credit: Getty Images
गुणकारी है शहद:
शायद पहली नजर आप ये पता भी ना कर पाएं कि ये iPhone है या फिर कोई दूसरा डिवाइस. फिलहाल ये फोन चीन में लॉन्च हुआ है.
Pic Credit: Getty Images
गुणकारी है शहद:
इसकी कीमत 899 युआन (लगभग 11 हजार रुपये) है. इसकी सेल 17 जनवरी से चीन में शुरू होगी.
Pic Credit: Getty Images
गुणकारी है शहद:
स्मार्टफोन में 6.5-inch का HD+ LCD डिस्प्ले है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें Unisoc T7510 प्रोसेसर मिलता है.
Pic Credit: Getty Images
गुणकारी है शहद:
फोन में 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.
Pic Credit: Getty Images
गुणकारी है शहद:
रियर साइड में 13MP का सिंगल कैमरा मिलता है, लेकिन डिजाइन तीन कैमरे वाला है. फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Pic Credit: Getty Images
गुणकारी है शहद:
हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.