iPhone 14 Plus पर 18,900 रुपये का डिस्काउंट, जानें कहां और कैसे? 

23 Oct 2023

Aajtak.in

Apple के iPhone की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. कंपनी अब हर साल नई सीरीज से पर्दा उठाती है और पुराने हैंडसेट को सस्ता कर देती है और ज्यादा पुराने हैंडसेट को डिसकंटीन्यू कर देती है. 

 पॉपुलर हैं iPhone

आज हम iPhone 14 Plus पर मिलने वाली खास डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें यूजर्स को कुल 18900 रुपये तक का डिस्काउंट पाने का मौका मिल रहा है. आइए जानते हैं कहां और कैसे. 

iPhone 14 Plus पर डिस्काउंट 

दरअसल, Flipkart पर Big Dussehra Sale चल रही है. यह सेल 29 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इस दौरान स्मार्टफोन समेत कई गैजेट पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है. आइए iPhone 14 Plus पर मिलने वाली डील्स के बारे में जानते हैं. 

Flipkart पर जारी है सेल 

Flipkart के सेल बैनर पर  iPhone 14 Plus  को 60999 रुपये की डील्स के साथ लिस्टेड किया है. इससे पता चलता है कि सभी ऑफर मिलाकर इसे 60999 रुपये में खरीदने का मौका है. 

iPhone 14 Plus पर डिस्काउंट

iPhone 14 Plus को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर कुल 18900 रुपये सेव करने का मौका मिलेगा. दरअसल, Apple.com पर iPhone 14 Plus 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79900 रुपये है.

कुल कितने का डिस्काउंट 

iPhone 14 Plus में 6.68 inch का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया है. इस स्क्रीन पर शार्प डिटेल्स और वाइब्रेंट कलर मिलते हैं. 

iPhone 14 Plus के फीचर्स 

iPhone 14 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 12MP-12MP के दो कैमरा सेंसर है. इनकी मदद से अल्ट्रा वाइड एंगल फोटो और Portrait Mode की फोटो क्लिक कर सकते हैं. फ्रंट पर भी 12MP का कैमरा दिया है.  

iPhone 14 Plus  का कैमरा 

iPhone 14 Plus में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. अगर इसे 20W के अडेप्टर चार्ज करते हैं तो सिर्फ 30 मिनट में 50 प्रतिशत बैटरी चार्ज हो सकती है. इसमें 15W का वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगा. 

मिलेगी फास्ट चार्जिंग 

इस हैंडसेट में 26 घंटे का वीडियो प्लैबैक टाइम मिलेगा. या फिर लगातार 20 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग का फायदा उठा सकते हैं. इसमें 100 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा. 

मिलेगा दमदार बैटरी बैकअप