सस्ते में खरीद सकते हैं iPhone 14, कई हजार रुपये का है डिस्काउंट

By: Aajtak.in

iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो iPhone 14 पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. इस स्मार्टफोन को आप डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.

कंपनी ने पिछले साल सितंबर में अपनी iPhone 14 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें सबसे सस्ता फोन iPhone 14 है. आप इसके प्लस वेरिएंट यानी iPhone 14 Plus को भी सस्ते में खरीद सकते हैं.

स्मार्टफोन पर आपको अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी ने iPhone 14 को 79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. इस पर कई हजार का ऑफर मिल रहा है.

हैंडसेट को आप Imagine की वेबसाइट से खरीद सकते हैं, जो ऐपल रिसेलर है. यहां फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 72,900 रुपये है.

इतना ही नहीं स्मार्टफोन पर 4000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल रहा है. ये ऑफर HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर है. इसके बाद फोन की कीमत 69,900 रुपये हो जाती है.

वहीं आप iPhone 14 Plus को भी डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन पर भी 11 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

डिस्काउंट के बाद iPhone 14 Plus को 78,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे. ऐसा ही ऑफर कंपनी 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर भी दे रही है.

iPhone 14 में 6.1-inch का डिस्प्ले मिलता है, जबकि iPhone 14 Plus में आपको 6.7-inch का OLED डिस्प्ले मिलेगा. स्मार्टफोन A15 Bionic चिपसेट के साथ आता है.

दोनों ही स्मार्टफोन्स में 12MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है.