20,901 रुपये होंगे सेव
iPhone 15 की लॉन्चिंग से पहले ही iPhone 14 पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. इसकी मदद से 20,901 रुपये तक सेव करने का मौका है. आइए इस ऑफर के बारे में डिटेल्स से जानते हैं और कहां मिल रहा है.
Apple पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वह आईफोन 15 लाइनअप से भी पर्दा उठाएगी. आईफोन 14 पर मिलने वाली डील्स के बारे में जानते हैं.
iPhone 14 का रेड वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 66,999 रुपये में लिस्टेड है, जबकि ऑफिशियल वेबसाइट पर यह फोन 79900 रुपये में लिस्टेड है. ऐसे में यह फ्लिपकार्ट पर 16,901 रुपये सेव करने का मौका है.
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, iPhone 14 के रेड वेरिएंट पर HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड पर 4 हजार रुपये सेव करने का मौका मिल रहा है. ऐसे में यूजर्स कुल 20901 रुपये सेव कर सकते हैं.
iPhone 14 में 6.1 Inch का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield का इस्तेमाल किया है, जो इसे अन्य स्मार्टफोन की तुलना में ज्यादा मजबूत बनाता है.
iPhone 14 में A15 Bionic Chip का इस्तेमाल किया गया है, जो बेहतर स्पीड और स्मूद एक्सपीरियंस देता है. हालांकि प्रो वेरिएंट में A16 Bionic Chip का इस्तेमाल किया है.
iPhone 14 में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 12MP और सेकेंडरी कैमरा भी 12MP का है. सेल्फी के लिए भी 12MP का कैमरा है.
iPhone 14 में Emergency SOS और क्रैश डिटेक्शन का फीचर है. यह फीचर कई लोगों की लाइफ तक सेव कर चुका है. इसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है.
iPhone 14 को लेकर ऑफिशियल वेबसाइट पर दावा किया है कि यह 26 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देता है. इसमें फेस आईडी और Superfast 5G कनेक्टिविटी मिलती है.